दीपलाना में कुम्हारों का इतिहास
दीपलाना में कुम्हारों का इतिहास (1) सुथोड़ गोविन्दराम सुथोड़ के तीन पुत्र हुए कुम्भाराम , चेतनराम व किसनाराम l कुम्भाराम व किसनाराम दोनों भाईयों का किसी के साथ झगड़ा होने के कारण बिंदासर(जेसलमेर) से सन. 1828 में दीपलाना आकर बस गये l (2) नान्देवाल पन्नालाल/पूर्णराम नान्देवाल चोबरजा (सिरसा) से विस. 1906 में अपनी सुथोडो में रिश्तेदारी व जमीन मिलने के कारण दीपलाना आकर बस गये l (3) चांदोरा बीरबलराम/ मामराज चांदोरा कलाना(भादरा) से वि.स.2019 में दीपलाना अपनी रिश्तेदारी कि वजह से व जमीन मिलने के कारण यहाँ आये l (4) निरानियाँ हेतराम/जोधाराम निरानियाँ जमीन खरीद कर अपने ननिहाल दीपलाना सिरसा से सन. 1965 में आकर बस गये l
nyice
जवाब देंहटाएं