दीपलाना में कडवासरों व बेरवालों का इतिहास
दीपलाना में कडवासरों का इतिहास
ढूकलराम/ खेताराम कडवासरा खरिया(हरियाणा) से अपनी रिश्तेदारी कि वजह से
घिन्टालों में सन.1933 में दीपलाना आकर बस गये l
दीपलाना में बेरवालों का इतिहास
नानूराम/सहीराम बेरवाल के पिता
सहित छ: भाई थे l जिसमे रामलाल,रतिराम,सहीराम व जगराम बेनीवालों के ब्याहे हुए थे
l सहीराम के लडके नानूराम को नानी अमरी ने गोद ले लिया था l नानूराम पटवा(भादरा)
से सन. में दीपलाना आये l कुछ समय बाद इनका छोटा भाई
निकुराम भी दीपलाना आ गया l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9414503151